संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

अरनिया ब्लाक क्षेत्र में स्थित सतनामी कन्या विद्यापीठ डिग्री कालेज में संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिजेंद्र सिंह रहे। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं और विशेषज्ञों ने शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:06 PM (IST)
संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

बुलंदशहर, जागरण टीम। अरनिया ब्लाक क्षेत्र में स्थित सतनामी कन्या विद्यापीठ डिग्री कालेज में संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिजेंद्र सिंह रहे। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं और विशेषज्ञों ने शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे।

विधायक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कालेज और स्कूलों में जिला व ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। साथ ही प्रतियोगिता और कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है, जिससे वह अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों को सरकार की ओर से स्कूल व कालेजों में दी जाने वाली योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व विधायक हरपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजू राघव, प्रबंधक देवेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, मेघ सिंह मल्ल, कालेज प्राचार्य महेंद्र सिंह राणा, एआरपी कृष्ण राज कौशिक आदि लोग मौजूद रहे। एसएसडी कालेज की छात्रा संध्या बनी मिस फ्रेशर

डिबाई। एसएसडी कालेज में आयोजित मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा संध्या ने मिस फ्रेशर के ताज पर कब्जा किया। इस मौके पर कालेज स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रही। शनिवार को नगर के गालिबपुर रोड स्थित एसएसडी कन्या महाविद्यालय परिसर में मिस फ्रेशर प्रतियोगिता 2021 - 22 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग अलग कक्षाओं की दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व कालेज की प्रबंधिका शीला देवी व प्राचार्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के दौरान पांच राउंड हुए जिसमें प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का स्वयं परिचय, नृत्य एवं गायन, चिट पिकिग, सामन्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगिता एवं कैट वाक हुई। प्रतियोगिता के सभी राउंडों में बढ़त बनाते हुए बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा संध्या ने मिस फ्रेशर का ताज अपने नाम किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्या डा. शर्मा, निर्मल मथुरिया एवं प्रीति रही। इस दौरान प्राचार्या डा. शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए निराश न होते हुए छात्राएं सामान्य ज्ञान पर अधिक ध्यान दें। कार्यक्रम में प्रवक्ता संजय कुमार, डा. धर्मेन्द्र शर्मा, नेहा भारद्वाज, निर्मल मथुरिया, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी