मेले में कृषि यंत्रों के प्रति किया जागरूक, बांटे प्रमाणपत्र

जेएनएन बुलंदशहर नगर के निकुंज हाल में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकैनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रिड्यूज योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:14 PM (IST)
मेले में कृषि यंत्रों के प्रति किया जागरूक, बांटे प्रमाणपत्र
मेले में कृषि यंत्रों के प्रति किया जागरूक, बांटे प्रमाणपत्र

जेएनएन, बुलंदशहर

नगर के निकुंज हाल में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकैनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रिड्यूज योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि उपनिदेशक धनंजय सिंह के निर्देशन में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने कस्टम हायर सेंटर संचालकों को कृषि यंत्र के प्रमाण पत्र सौंपकर किया। विशेष अतिथि सदर विधायक ऊषा सिरोही रही।

जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान की बाबत जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर कृषि यंत्रों से पराली प्रबंधन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन सीटू योजना के अंतर्गत मल्चर, जीरो टिल सीडकम फर्टीड्रिल, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड, रिसर्सिबल एमबी प्लाऊ, बेलट, स्लेसर और एसएमएस सिस्टम के साथ कंपाइन हार्वेस्ट चलाने तथा फसल अवशेष से वेस्ट डिकंपोजर का प्रयोग करके खाद बनाने की अपील की। सीडीओ अभिषेक पांडेय ने पराली को गोआश्रय स्थलों में दान करने और बदले में खाद लेने के प्रति किसानों को जागरुक किया। धनंजय मिश्र ने सम्मान निधि, पराली प्रबंधन, कृषि यंत्र आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, पदमश्री किसान भारत भूषण त्यागी, जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी, एआर कापरेटिव आलोक कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

पंडित दीन दयाल जयंती गरीब कल्याण दिवस मेला

बुलंदशहर:

शनिवार को पंडित दीन दयाल जयंती के उपलक्ष्य में नगर के गालिबपुर रोड स्थित ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस मेले का आयोजन किया गया। मेले बतौर मुख्य अतिथि पहुंची क्षेत्रीय विधायक डा. अनीता लोधी ने मेले का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में आए किसानों एवं लोगों को बारी-बारी से जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक परिसर में ब्लाक की ओर से विकास एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पेंशन योजना विभाग, जैविक खेती, उज्जवला योजना, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग आदि से योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाई गई। जहां मौजूद लोगों ने इसका मौके पर लाभ भी लिया। मेले में ही विधायक द्वारा गांव बदरपुर के किसान पूर सिंह को रोटा वेटर में 42 हजार रूपये का अनुदान दिया गया। स्वास्थ विभाग की ओर से लगी स्टाफ में लोगों को कोविड के टीके सहित उनकी शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कर दवा दी गई।

chat bot
आपका साथी