वेबसाइट पर अपलोड डाटा की खामियों को सुधारने का मौका

जेएनएन बुलंदशहर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निरस्त होने के बाद अब रिजल्ट की तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:13 PM (IST)
वेबसाइट पर अपलोड डाटा की खामियों को सुधारने का मौका
वेबसाइट पर अपलोड डाटा की खामियों को सुधारने का मौका

जेएनएन, बुलंदशहर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निरस्त होने के बाद अब रिजल्ट की तैयारी की जा रही है। वेसाइट पर अपलोड डाटा में वर्तनी आदि की खामियों को भी सुधारने का मौका दिया गया है। जिसमें संशोधन करने के लिए 15-17 जून तक समय दिया गया है। इसके बाद संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा। जिस पर डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को खामियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, कोरोना संक्रमण काल में हाईस्कूल की परीक्षाएं निरस्त करने से पहले छात्रों के प्री बोर्ड, अद्धर वार्षिक परीक्षाओं सहित अन्य अंक मांगे गए। यह अंक वेबसाइट पर अपलोड होने से पहले ही ग्याहरवीं के अंक भी भेजने का फरमान आ गया। यह अंक भी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए। इसके बाद यूपी बोर्ड ने परीक्षाएं निरस्त कर दी। अब इन विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया जाएगा। इनका रिजल्ट जारी करने से पहले यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने वेबसाइट पर अपलोड डाटा में संशोधन करने के निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा है कि सभी प्रधानाचार्य हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के नामों की वर्तनी में यदि कोई गलती है तो उसे सुधार लें। उनके नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक वर्ष, आदि का विद्यालयों में उपलब्ध मूल अभिलेखों से मिलान कर लें। हाईस्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष भी करें अपलोड

इंटरमीडिएट संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के हाईस्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष, अनुक्रमांक, संबंधित बोर्ड का नाम अपलोड नहीं करने वाले प्रधानाचार्यों को यह डाटा को अपलोड करना होगा। जिन्होंने यह डाटा त्रुटिपूर्ण अपलोड किया है, उन्हें इसमें सुधार करना होगा। साथ ही अन्य बोर्ड से हाईस्कूल करने का विविरण और अंक तालिका भी वेबसाइट पर अपलोड़ करनी होगी। यह है जिले की स्थिति

यूपी बोर्ड के विद्यालय- 408 कक्षा - पंजीकृत परीक्षार्थी

हाईस्कूल -47112

इंटरमीडिएट- 39129 इन्होंने कहा.... हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम जारी होना है। इससे पहले वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के अपलोड डाटा में खामियों को सुधारने के लिए बोर्ड ने तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी। प्रधानाचार्यों को डाटा संशोधन के निर्देश दिए गए हैं।

शिव कुमार ओझा, डीआइओएस।

chat bot
आपका साथी