कोरोना से एक की मौत, 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 285 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14852 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3118 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:45 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना से एक की मौत, 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 285 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14852 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3118 हो गई है।

जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ कर 151 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर की विभिन्न कालोनियों में 17 , डिबाई क्षेत्र में 45, स्याना में 26, खुर्जा में 26, अनूपशहर- शिकारपुर में 22-22, पहासू-बीवीनगर में 19-19, सिकंदराबाद में 18, गुलावठी में 15, ऊंचागांव में 14, लखावटी में 10, जहांगीराबाद-दानपुर में 9-9, धरपा में सात और अन्य क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित समेत 285 में लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब जिले में संक्रमितों की संख्या 14852 हो गई है। वहीं 221 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ 11857 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 151 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वाले की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। घर-घर स्क्रीनिग कर देहात क्षेत्रों में भी संक्रमण का पता लगाया जा रहा है। कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 14852 / 285

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में 3118 /71

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 11857/221

कुल मौत/24 घंटे में 151/01

कुल टेस्ट/24 घंटे में 534390/2000

chat bot
आपका साथी