कोरोना से एक की मौत, 286 में संक्रमण की पुष्टि

जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 286 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 359 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15138 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3044 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:38 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 286 में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना से एक की मौत, 286 में संक्रमण की पुष्टि

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 286 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 359 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15138 हो गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3044 हो गई है।

जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भी जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ कर 152 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर की विभिन्न कालोनियों में 62, खुर्जा में 44, अनूपशहर में 22, पहासू में 23, सिकंदराबाद में 28, गुलावठी में 12, ऊंचागांव में 7, शिकारपुर 12, जहांगीराबाद में 10, डिबाई में 19 समेत अन्य क्षेत्रों में 286 में लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब जिले में संक्रमितों की संख्या 15138 हो गई है। वहीं 359 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 11946 हो गया हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 152 हो गई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अभी तक मृतकों की संख्या 148 प्रदर्शित हो रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमित का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वाले की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 15138 / 286

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में 3044 /73

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 11946/395

कुल मौत/24 घंटे में 152/01

कुल टेस्ट/24 घंटे में 536390/2000

chat bot
आपका साथी