शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी, होगी कार्रवाई: एसडीएम

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में निर्देशों के बावजूद राजस्व संबंधी शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:33 PM (IST)
शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी, होगी कार्रवाई: एसडीएम
शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी, होगी कार्रवाई: एसडीएम

बुलंदशहर, जेएनएन। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में निर्देशों के बावजूद राजस्व संबंधी शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

एसडीएम रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व संबंधी 22 शिकायतें दर्ज की गई। वहीं पुलिस की चार, आपूर्ति, नगरपालिका, बिजली समेत अन्य समेत कुल 33 शिकायत प्राप्त हुई। किसान सम्मान निधि की दो समेत छह शिकायतों का एसडीएम ने मौके पर निस्तारण करा दिया।

स्याना : संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सुभाष सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में किया गया। इस दौरान मात्र 35 शिकायतें प्राप्त हुई। 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर किया गया। शेष को संबधित विभागों को सौंपा गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने कहा कि सभी विभागों के संबधित अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करेंगे। तहसीलदार संजय कुमार, एक्सईएन विद्युत अनिल कुमार, ईओ नगर पालिका राजीव कुमार, सतीश कुमार, एसडीओ विद्युत रामेश्वर दयाल, खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी, चिकित्सक अधीक्षक एके भंडारी व कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे।

संस, अनूपशहर: तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 39 शिकायत प्रस्तुत की गई, मौके पर मात्र 3 का निस्तारण किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीओ अतुल चौबे, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, ईओ संजय वर्मा, डा. एसपी सिंह आदि रहे।

संसू, शिकारपुर : तहसील सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिघल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। स्वयं मौके पर जाकर सत्यापन करें। एसडीएम पदम सिंह, सीओ घनानंद त्यागी, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

संसू, डिबाई : तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 51 फरियादियों ने अपनी शिकायतों को एसडीएम के समक्ष रखा। सभी शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर पर मात्र 6 शिकायतों का निस्तारण हो सका।

chat bot
आपका साथी