कबड्डी में नोएडा के खिलाड़ियों का दबदबा

खुर्जा क्षेत्र के गांव शाहपुर में हुए कबड्डी प्रतियोगिता में नोएडा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा किया। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
कबड्डी में नोएडा के खिलाड़ियों का दबदबा
कबड्डी में नोएडा के खिलाड़ियों का दबदबा

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा क्षेत्र के गांव शाहपुर में हुए कबड्डी प्रतियोगिता में नोएडा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा किया। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

शाहपुर गांव में 24 से 26 सितंबर तक विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दिन-रात हुआ। कमेटी के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि तोषपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बुलंदशहर के साथ नोएडा, गाजियाबाद और खुर्जा की कई टीमों ने भाग लिया। इसमें नोएडा की जेके एकेडमी प्रथम, खुर्जा के बगराई की टीम द्वितीय और चचूला गांव की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम को 31 हजार, द्वितीय को 21 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिन कुमार, शिव सिंह, वीरेश जादौन, दारा सिंह, मुकेश, राजकुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी