कोरोना की जांच के बिना जिले में नहीं मिलेगा प्रवेश

दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अब जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:28 AM (IST)
कोरोना की जांच के बिना जिले में नहीं मिलेगा प्रवेश
कोरोना की जांच के बिना जिले में नहीं मिलेगा प्रवेश

जेएनएन, बुलंदशहर। दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अब जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच शुरू कर दी है।

सर्दी और प्रदूषण के चलते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में इसका असर देखने को भी मिल रहा है। अचानक से संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। वहीं बुलंदशहर में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर चुका है। इसके अलावा रोजाना 20 से 50 संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम जांच शुरु कर दी है। इसके लिए रोडवेज बस स्टैंडों पर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो गई हैं। यह टीमें जनपद की सीमा में बस या निजी वाहन से प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंटीजन किट से कोरोना जांच करेंगी। साथ ही जांच करने वाले सभी लोगों का नाम-पता रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। पाजिटिव मिलने पर कोरोना अस्पताल में करेंगे भर्ती

जनपद की सीमाओं पर जांच करते समय यदि कोई पाजिटिव मिलता है तो उसे एल-1 या एल-2 श्रेणी के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। यदि बिना लक्षण के कोई संक्रमित मिलता है तो उसे नियमानुसार होम आइसोलेशन भी किया जाएगा। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर शासन के निर्देश पर एक बार फिर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क पहनकर बाजार में निकल रहे लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक सैकड़ों लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। बाहर से आने वालों की जानकारी छुपाने पर कार्रवाई

जिले में इन दिनों बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी ग्राम प्रधानों को देनी होगी। यदि बाहर से जिले में आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी छुपाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं मुकदमा की कार्रवाई भी झेलनी पड़ सकती है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। इन्होंने कहा..

जनपद की सीमाओं पर कोरोना की रैंडम जांच की जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। रोडवेज स्टैंड पर भी यात्रियों की जांच के लिए टीम पहुंच रही हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं।

रविन्द्र कुमार, डीएम बुलंदशहर

chat bot
आपका साथी