बार के एसोसिएशन पदाधिकारियों ने ली शपथ

डिबाई में तहसील परिसर के सभागार में शनिवार को बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बारी-बारी से शपथ ग्रहण कराई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:39 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:39 AM (IST)
बार के एसोसिएशन पदाधिकारियों ने ली शपथ
बार के एसोसिएशन पदाधिकारियों ने ली शपथ

बुलंदशहर, जेएनएन। डिबाई में तहसील परिसर के सभागार में शनिवार को बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बारी-बारी से शपथ ग्रहण कराई। बार के एसोसिएशन पदाधिकारियों ने ली शपथ

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला जज डा. अजय कुमार विश्वेश ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरंजन सिंह राघव को शपथ ग्रहण कराई। इसके उपरांत अपर जिला जज प्रथम राजीव कुमार ने सचिव देवेंद्र सिंह लोधी को एवं अंत में अपर जिला जज द्वितीय ने आरपी सिंह कोषाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व तहसील के अधिवक्ताओं ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा ने किया। जिला जज डा. अजय कुमार विश्वेश, अपर जिला जज प्रथम राजीव कुमार, अपर जिला जज द्वितीय आरपी सिंह, ग्रामीण न्यायालय की नयायाधीश सुरेखा सिंह, एसडीएम मोनिका सिंह, सीओ वंदना शमर सहित एडवोकेट तेजपाल वमर, एडवाकेट ओमप्रकाश शमर, नरेश गौड़, एडवोकेट बनी सिंह, एडवोकेट राधा कृष्ण शमर, एड. मोहर सिंह यादव मौजूद रहे। आज वृंदावन रवाना होंगे आरएसएस प्रमुख

बुलंदशहर में तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम के लिए यहां पहुंचे आरएसएस सरसंघ संचालक मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार दोपहर को वृंदावन के लिए रवाना होंगे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह से यहां आए हुए हैं। शिकारपुर स्थित विद्यालय में जहां कार्यक्रम चल रहा है, उसमें सीओ व स्थानीय पुलिस की भी एंट्री नहीं है। जिस सड़क पर विद्यालय है, वहां दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर सरसंघ संचालक मोहन भागवत वृंदावन के लिए रवाना होंगे। यहां से पड़ौसी जिले की सीमा तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके काफिले को निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी