दिल्ली सिटी स्कूल में हुआ एनसीसी का शुभारंभ और कैडेटों का चयन

बीबीनगर में सैदपुर रोड पर स्थित दिल्ली सिटी स्कूल में एनसीसी का शुभारंभ हुआ तथा सीनियर वर्ग कैडेट्स के चयन के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:37 AM (IST)
दिल्ली सिटी स्कूल में हुआ एनसीसी  का शुभारंभ और कैडेटों का चयन
दिल्ली सिटी स्कूल में हुआ एनसीसी का शुभारंभ और कैडेटों का चयन

बुलंदशहर, जेएनएन। बीबीनगर में सैदपुर रोड पर स्थित दिल्ली सिटी स्कूल में एनसीसी का शुभारंभ हुआ तथा सीनियर वर्ग कैडेट्स के चयन के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

शुक्रवार को स्थानीय दिल्ली सिटी स्कूल में एनसीसी का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। सर्वप्रथम कर्नल योगेश वर्ली के नेतृत्व में एसडी कैडेटों के चयन हेतु छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं की माप तौल के साथ 800 मीटर की दौड़, ड्रिल, पुश अप आदि के माध्यम से शारीरिक क्षमता का आकलन किया गया। तदोपरांत आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रतिभागी कुल 92 छात्र-छात्राओं से 40 छात्र और 10 छात्राओं का चयन किया गया। स्कूल के चेयरमैन डा गौतम आर्य ने बताया कि नेशनल केडिट कोर के मानक के अनुसार छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इस दौरान सूबेदार मेजर नारायण थापा,सूबेदार सतबीर सिंह, सहयोगी एनसीसी अधिकारी राहुल सिंह व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी