नियम तोड़कर बेखौफ दौड़ रहे तीन लाख से अधिक वाहन

जेएनएन बुलंदशहर जिले में तीन लाख से अधिक वाहन नियम तोड़कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इन वाहन स्वामियों ने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की जहमत नहीं उठाई हैं। जिनमें भारी हल्के व्यवसायिक एवं अन्य दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। अब ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके लिए अफसर सड़क पर उतर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:00 PM (IST)
नियम तोड़कर बेखौफ दौड़ रहे तीन लाख से अधिक वाहन
नियम तोड़कर बेखौफ दौड़ रहे तीन लाख से अधिक वाहन

जेएनएन, बुलंदशहर : जिले में तीन लाख से अधिक वाहन नियम तोड़कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इन वाहन स्वामियों ने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की जहमत नहीं उठाई हैं। जिनमें भारी, हल्के, व्यवसायिक एवं अन्य दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। अब ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके लिए अफसर सड़क पर उतर आए हैं।

दरअसल, शासन ने एनसीआर क्षेत्र में एचएसआरपी लगाए बिना वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया। कोरोना की वजह से यह नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन स्वामियों को मौका भी दिया गया। इसके बाद भी वाहन स्वामी नहीं चेते। फिर समय सीमा बढ़ा कर 30 सितंबर तक अंतिम मौका दिया, लेकिन 3,83,528 वाहन स्वामियों की लापरवाही जस की तस बनी रही। जबकि 15,656 वहन स्वामियों ने गंभीरता दिखाई और एचएसआरपी लगवा ली। वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग ने एक अप्रैल 2019 से एचएसआरपी के बिना वाहनों का पंजीकरण से अन्य सभी कार्यों पर भी रोक लगा दी। एचएसआरपी का आवेदन देखकर ही कार्य कराए जाने लगे। नतीजन, एक अप्रैल 2019 के बाद से अब तक 85,828 वाहनों में एचएसआरपी लग सकी है। वाहन चोरी करना नहीं होगा आसान

परिवहन विभाग के मुताबिक एचएसआरपी लगवाकर वाहन के चोरी होनी की घटनाओं पर रोकथाम की कवायद की गई है। ताकि नंबर प्लेट बदलकर वाहनों का संचालन नहीं हो सके। इस पर दर्ज बार कोड की मदद से वाहन चेकिग के समय आसानी से पकड़ में आ जाए। अधिकृत वाहन विक्रेता एजेंसी को ही लगाने ही अनुमति

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सिर्फ अधिकृत वाहन विक्रेता एजेंसी को ही एचएसआरपी लगाने की अनुमति है। जिसके लिए वाहन स्वामी को पहले आनलाइन आवेदन करके बुकिग करानी होगी। तय समय पर वहीं अधिकृत एजेंसी पर पहुंचकर वाहन में लगवानी होगी। यह है जिले की स्थिति

कितनों वाहनों ने नहीं लगवाई एचएसआरपी - 3,83,528

एक अप्रैल 2019 के बाद लगी एचएसआरपी - 85828

एक अप्रैल 2019 से पहले लगी एचएसआरपी - 15656 इन्होंने कहा...

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाए बिना वाहनों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पहले इनका चालान किया जा रहा है। फिर भी संचालन जारी रहने पर इनको सीज किया जा रहा है।

राजीव बंसल, एआरटीओ प्रवर्तन

chat bot
आपका साथी