विवाहिता की मौत, पति समेत तीन पर मुकदमा

खुर्जा के मोहल्ला मुरारीनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने पति समेत तीन पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:16 PM (IST)
विवाहिता की मौत, पति समेत तीन पर मुकदमा
विवाहिता की मौत, पति समेत तीन पर मुकदमा

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा के मोहल्ला मुरारीनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने पति समेत तीन पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुटी है।

अलीगढ़ जनपद के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव जलोखरी निवासी अरविद कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री श्वेता की शादी 16 फरवरी 2021 को हिदू रीति रिवाज के साथ की थी। जिसमें पांच लाख रुपये, एक सिफ्ट कार व जरूरत का सामान दिया था, लेकिन दान-दहेज से वह खुश नहीं थे। साथ ही शादी के बाद से पति गौरव निवासी मोहल्ला मुरारीनगर समेत अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसकी जानकारी श्वेता ने उन्हें कई बार फोन पर दी थी। पीड़ित ने बताया कि सोमवार शाम उसकी बेटी का फोन आया और उसने बताया कि मेरे साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की है और जान से मारने की बात कह रहे हैं। जिसकी जानकारी होने पर वह खुर्जा पहुंचे। आरोप है कि उन्हें कैलाश अस्पताल में श्वेता मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। पीड़ित ने ससुरालीजनों पर अपनी बेटी को मारने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति गौरव, सास लीनेश और देवर सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। युवक के खाते से निकाले 25 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, खुर्जा : शातिर ने युवक के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी गजराज ने बताया कि सोमवार शाम को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने लोन पास कराने के लिए उसके पीएनबी के खाते की जानकारी ले ली। आरोप है कि शातिर ने उनके खाते से आनलाइन 25 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस आने पर पीड़ित को रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

संवाद सहयोगी, खुर्जा : शातिर ने युवक के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी गजराज ने बताया कि सोमवार शाम को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने लोन पास कराने के लिए उसके पीएनबी के खाते की जानकारी ले ली। आरोप है कि शातिर ने उनके खाते से आनलाइन 25 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर एसएमएस आने पर पीड़ित को रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी