ससुराल न जाने पर की थी मंजू की हत्या

स्याना (बुलंदशहर): धनियावली गांव में बहन की गोली बरसा कर हत्या करने के आरोपित चचेरे भाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:39 PM (IST)
ससुराल न जाने पर की थी मंजू की हत्या
ससुराल न जाने पर की थी मंजू की हत्या

स्याना (बुलंदशहर): धनियावली गांव में बहन की गोली बरसा कर हत्या करने के आरोपित चचेरे भाई रामू जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना था कि बहन के ससुराल न जाने पर चचेरे भाई ने मंजू की हत्या की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित का चलान कर दिया।

शुक्रवार रात मंजू अपनी मां ज्ञानवती के साथ पड़ोस में चल रहे भजन-कीर्तन में शामिल होने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान चचेरे भाई रामू जाट ने मंजू पर गोलियां बरसा दी थी। मेरठ मेडिकल के चिकित्सकों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था। शनिवार को मंजू के भाई गुड्डू ने कोतवाली में रामू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। शनिवार रात से ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार ¨सह ने एसएसआइ आनंदवीर, कांस्टेबल वीरेंद्र, शैलेंद्र व रामआसरे आदि टीम के साथ दबिश देकर आरोपित को बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचे व बाइक बरामद कर ली। रविवार को रामू की गिरफ्तारी के बाद सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंजू का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। मंजू पिछले तीन वर्षो से अपनी मां के पास गांव में रह रही थी। आरोपित रामू जाट ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिला हुआ था, जो बार-बार मंजू पर ससुराल जाने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार रात आरोपित चचेरे भाई रामू जाट ने तमंचे से गोली बरसा कर मंजू की हत्या की थी।

chat bot
आपका साथी