महाराजा अग्रसेन की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

सिकंदराबाद में महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर रविवार को श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का धूमधाम के साथ निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:31 PM (IST)
महाराजा अग्रसेन की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
महाराजा अग्रसेन की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

जेएनएन, बुलंदशहर। सिकंदराबाद:

महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर रविवार को श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का धूमधाम के साथ निकाली गई।

रविवार की देर शाम दनकौर तिराहे सिथत चेंबर की धर्मशाला से महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वाधान में शुरू हुई शोभायात्रा माता लक्ष्मी की आरती करके शुरू हुई। जिसमें सर्वप्रथम अष्टविनायक भगवान गणेश की सवारी, ढ़ोल व नगाडों के साथ बुलन्दशहर का माँ काली का अखाड़ा, बाबा खाटू श्याम व राया की शहनाई के साथ हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम का दरबार, ताशा व शहनाई के साथ निकाली गई शोभायात्रा का अग्रसमाज की ओर फूल की वर्षा करके स्वागत किया।सुसज्जित घोड़ो पर सेनापति व 18 मनमोहक राजकुमारों सवार थे। दिल्ली के मशहूर सोहनलाल बैंड, फूलों की सजावट से युक्त विक्टोरिया रथ पर श्री महाराजा अग्रसेन की सवारी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण थी। शोभायात्रा विजय द्वार से चौधरी बाडा़, वैद्यबाडा़, बड़ा बाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार होते हुए मन्दिर भजन लाल पर महाराजा अग्रसेन जी की आरती के साथ सम्पन्न हुई। नगर में जगह जगह महाराज अग्रसेन जी पर पुष्प वर्षा की गई व वैश्य समाज के बन्धुओं द्वारा महाराज जी का स्वागत किया गया।शोभायात्रा में समिति के संरक्षक मोहनलाल, अशोक सिघल, हरिओम गर्ग, सजल गर्ग, अतुल गोयल, विभोर गुप्ता, राकेश गोयल, नितिन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,अनिल गोयल, अमित गर्ग, मुकुल गोयल, बृजभूषण गर्ग, प्रियंक मित्तल, मनीष सिघल, राधेश्याम मित्तल, अभिषेक सिघल, नवीन गोयल, तरुण गर्ग, देवेश गोयल, अंकित गर्ग, दिनेश चंद्र, कपिल गोयल आदि मौजूद रहे। जैन सकल समाज व रघुनाथ गोशाला समिति की ओर भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी