सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में वाहन चालक व लाइसेंस बनवाने आएं लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों में प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालक व अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ ग्रहण कराई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:08 PM (IST)
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

जेएनएन, बुलंदशहर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में वाहन चालक व लाइसेंस बनवाने आएं लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों में प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालक व अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ ग्रहण कराई।

एआरटीओ प्रशासन मुहम्मद कय्यूम ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण लोग हादसों का शिकार होते हैं। इसलिए लोगों को सड़क नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। शराब पीकर चालक वाहन न चलाएं। एआरएम धीरज पंवार ने पिछले दिनों सिकंदराबाद क्षेत्र में हुए हादसे जैसी पुनरावृति न हो इसके लिए रोडवेज बस चालक-परिचालकों को नसीहत दी। यातायात निरीक्षक शौर्य प्रताप सिंह ने कहा कि बरसात के समय चालकों को वाहन की गति नियंत्रित रखनी चाहिए। इस मौके पर एआरटीओ राजीव बंसल, यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार, यात्री कर निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला,हारुन सैफी मौजूद रहे। विधायक ने आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

स्याना । क्षेत्रिय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। शुक्रवार को विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर मौजूद कर्मचारियों से जल्द से जल्द आक्सीजन प्लांट को तैयार कर चालू करने के निर्देश दिए। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। सीएचसी प्रभारी डा. रविद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दो सप्ताह के अंदर आक्सीजन प्लांट के शुरू होने की संभावना है। इस दौरान संदीप त्यागी, मुकेश भारद्वाज, सचिन ठाकुर, देवेंद्र प्रधान, विजय लोधी, वैभव रस्तोगी, सुमित कुमार व नीरज चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी