धूमधाम से निकाली मां काली की शोभायात्रा

पहासू कस्बे में धूमधाम के साथ मां काली की विशाल शोभायात्रा में निकाली गई। जिसमें दर्जनभर से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:05 PM (IST)
धूमधाम से निकाली मां काली की शोभायात्रा
धूमधाम से निकाली मां काली की शोभायात्रा

बुलंदशहर, जेएनएन। पहासू कस्बे में धूमधाम के साथ मां काली की विशाल शोभायात्रा में निकाली गई। जिसमें दर्जनभर से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शुक्रवार को कस्बा स्थित मठ मंदिर से नारियल फोड़ते हुए मां काली की शोभायात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने प्रथम पूज्य गणेश भगवान की आरती की। शोभायात्रा में मां दुर्गा के नौ देवी रूपों के साथ माता लक्ष्मी, सरस्वती, मां पार्वती, गणेश, हनुमान, वासुदेव की झांकियों के साथ काली अखाड़े शामिल थे। शोभायात्रा मठ मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, गुल्लक बाजार, शिकारपुर होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची। इस दौरान यात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। इस दौरान मां काली की श्रद्धालुओं ने आरती की। इसमें ध्रुव शर्मा, गिर्राज शर्मा, वीरेंद्र वैद्य, दिनेश, अवधेश, पदम सिंह तोमर, गौरव, शैलू शर्मा आदि रहे। मां काली के भजन से गूंज उठा नगर

स्याना। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मां काली शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। नगर के मोहल्ला जवाहर गंज स्थित शिव मंदिर से गुरुवार देर शाम शोभा यात्रा का शुभारंभ सीओ अलका ने फीता काट कर किया। नगर के एक दर्जन से अधिक अखाड़ों ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा जवाहर गंज, बुगरासी बस स्टैंड, श्री राम तिराहा, मेन बाजार, चांदपुर बस स्टैंड, बुलंदशहर बस स्टैंड, कोतवाली रोड, पुराना छत्ता, सराफा बाजार, मोहल्ला पट्टी डहर आदि मार्ग भ्रमण करते हुए सुबह 3 बजे मेन बाजार स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान सीओ अलका व कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह ने सुरक्षा की कमान संभाली। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप, ओमप्रकाश शर्मा, संजू पंडित, सुरेंद्र कश्यप, प्रवेश अग्रवाल, पिटू गुप्ता, दुष्यंत त्यागी, केके शर्मा, महेश प्रजापति, हीरा सिंह कश्यप व आदि मौजूद रहे।

मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत : नगर के मोहल्ला चौधरियान में मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अगल कैंप लगाकर मां काली शोभा यात्रा का पुष्प वर्ष के साथ स्वागत कर हिदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने कैंप पर हलवे का प्रसाद भी वितरीत किया। इस दौरान डा. रहीस मलिक, हाजी महबूब चौधरी, खालिद लतीफ, शब्बू चौधरी, अरविद शर्मा व सलाऊद्दीन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी