शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को भेजा पत्र

एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर एबीएसए पर शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:36 AM (IST)
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को भेजा पत्र
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को भेजा पत्र

बुलंदशहर, जेएनएन। एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर एबीएसए पर शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेदप्रकाश गौतम ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी सिकंदराबाद पर निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। महानिदेशक के आदेशकों के बाद भी विभिन्न विभगों में संबद्ध शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय नहीं भेजा गया है। जिससे महानिदेशक के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है। नगरपालिका, कंट्रोल रूम व डायट व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभी भी संबद्ध हैं। जिले में हो रही नई नियुक्तियों में विद्यालयवार रिक्तियों में खेल किया गया है। मुख्यमंत्री से शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी