लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव अहमदपुर टांडा में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो महिला समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अगौता के गांव अहमदपुर टांडा निवासी धन सिह (50) पुत्र रामप्रसाद गुरुवार रात खेतों में पानी लगाने अपने नलकूप पर गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:45 PM (IST)
लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या
लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या

बुलंदशहर, जेएनएन। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव अहमदपुर टांडा में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो महिला समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अगौता के गांव अहमदपुर टांडा निवासी धन सिह (50) पुत्र रामप्रसाद गुरुवार रात खेतों में पानी लगाने अपने नलकूप पर गए थे। धन सिंह ने अपने खेत की सिचाई करने के बाद पड़ोसी किसान हरकिशन के खेत में पानी खुलवा दिया। इसी दौरान गांव के दयाराम स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे और हरकिशन को पानी दिए जाने का विरोध करते हुए धन सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे घायल किसान के स्वजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पुत्र इन्द्रपाल सिंह ने सात आरोपितों को नामजद करते हुए अगौता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अगौता इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि दयाराम, पप्पू, प्रभुदयाल, महिला मंजू और महेन्द्री समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कार की चपेट में आकर युवक घायल

खुर्जा में पहासू मार्ग निवासी अकरम शुक्रवार सुबह सब्जी लेने के लिए बाजार की तरफ जा रहा था। जब वह पहासू अड्डा तिराहे के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। आननफानन में स्वजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उधर आरोपित चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। उपचार कराने के कारण पीड़ित पक्ष ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी