कशिश राणा रही दिल्ली सिटी स्कूल की टॉपर

जेएनएन बुलंदशहर सीबीएसई कक्षा 12 में दिल्ली सिटी स्कूल बीबी नगर में कशिश राणा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं। स्कूल में इंटरमीडिएट में कुल 71 छात्र छात्राएं थीं सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:01 PM (IST)
कशिश राणा रही दिल्ली सिटी स्कूल की टॉपर
कशिश राणा रही दिल्ली सिटी स्कूल की टॉपर

जेएनएन, बुलंदशहर: सीबीएसई कक्षा 12 में दिल्ली सिटी स्कूल बीबी नगर में कशिश राणा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं। स्कूल में इंटरमीडिएट में कुल 71 छात्र छात्राएं थीं, सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। दस छात्र 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहे जबकि 27 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 98 प्रतिशत अंक के साथ कशिश राणा ने स्कूल टॉप किया, 97 प्रतिशत अंक के साथ सक्षम त्यागी व अभिषेक सिद्धू संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। निशी सिरोही 96.75 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। स्कूल चेयरमैन डा गौतम आर्य ने मेधावी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उक्त परीक्षा परिणाम उनकी मेहनत, लगन, समर्पण व अनुशासन का नतीजा है। उन्होंने छात्रों के अच्छे रिजल्ट के लिए अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए मिष्ठान वितरित किया।

शिवम, हरीश व स्मृति रहे इंटर के टॉपर

संवाद सूत्र, बुगरासी : जवाहर नवोदय विद्यायल बुकलाना में इंटर में विज्ञान वर्ग में शिवम कुमार ने जबकि वाणिज्य वर्ग में हरीश व स्मृति ने टॉप कर बाजी मार ली। विद्यालय प्राचार्य पीके रॉय ने बताया कि इंटर का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग मे सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक के साथ शिवम कुमार ने टॉप किया है जबकि वाणिज्य वर्ग में 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ हरीश व स्मृति ने विद्यालय टॉप कर बाजी मारी है। विज्ञान वर्ग में 94.4 प्रतिशत व 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: नितीश कुमार व विपिन कुमार दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे हैं। वाणिज्य वर्ग में 87.8 प्रतिशत व 84 प्रतिशत अंक के साथ क्रमश: दिशा चौधरी व अमित कुमार दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे हैं।

सिकंदराबाद में विद्याज्ञान स्कूल की अनसुईया व हैप्पी कुमार ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, सिकंदराबाद :

शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें ककोड़ रोड स्थित एचसीएल ग्रुप के विद्याज्ञान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिर से बाजी मारी। स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि विद्याज्ञान में अनसुइया ने आर्ट वर्ग में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो जिले भी टॉपर रही। वहीं विद्यालय के हैप्पी कुमार ने साइंस वर्ग में 99.2 अंक लेकर टॉप स्थान पाया, जबकि प्रियांशी ने कामर्स वर्ग में 99 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 109 छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलत हुए थे। सभी ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया है। प्रधानाचार्य ने स्कूल स्टाफ व मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, नगर एसडीएम कालोनी स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में साइंस वर्ग में पूर्वी अग्रवाल 95.4 अंक लेकर प्रथम रही, जबकि मानवी ने 93.8 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। कामर्स वर्ग में यशी चौधरी 95.2 अंक लेकर प्रथम रही और अक्षांश जैन 94.6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। प्रबंधक संजीव चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। उन्होंने मेधावियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी