काउंसिलिग में अभ्यर्थियों ने दिखाए मूल प्रमाणपत्र

बुलंदशहर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को स्कूल आवंटन करने के लिए गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:02 PM (IST)
काउंसिलिग में अभ्यर्थियों ने दिखाए मूल प्रमाणपत्र
काउंसिलिग में अभ्यर्थियों ने दिखाए मूल प्रमाणपत्र

बुलंदशहर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को स्कूल आवंटन करने के लिए गुरुवार को काउंसिलिग की गई। काउंसिलिग में स्कूल आवंटन के लिए आनलाइन विकल्प भरवाए गए। 31 अक्टूबर को इन शिक्षकों को स्कूल का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके बाद नए शिक्षक स्कूल में जाकर ज्वाइन करेंगे।

परिषदीय स्कूलों में 31 हजार शिक्षक की भर्ती के तहत जिले को 535 नए शिक्षक मिले हैं। काउंसलिग के बाद इनको नियुक्तपत्र मिल चुके हैं। अब इनको स्कूल आवंटन होना है। इसके लिए संशोधित तिथि में गुरुवार को डायट परिसर में काउंसिलिग हुई। पहले दिन सुबह 10 से 11:30 बजे तक सभी दिव्यांग महिलाएं और दिव्यांग पुरुषों को बुलाया गया। साढ़े ग्यारह बजे के बाद शेष सभी महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिग की गई। काउंसिलिग में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र देखे गए। इसके बाद स्कूल आवंटन के लिए आनलाइन विकल्प भरवाए गए। जिले के सभी ब्लाक काउंसलिग के लिए खुले रखे गए हैं। 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार को शेष सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिग होगी। काउंसलिग के दौरान कोरोना की रोकथाम के सभी नियमों का पालन किया गया। सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही मास्क जरुरी थी। एक बार में काउंसिलिग के लिए एक अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया गया। बीएसए अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि 30 अक्टूबर को काउंसिलिग पूरी होने के बाद भरे गए विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित होगा। स्कूल आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। नए शिक्षक मिलने से शिक्षकों की कमी पूरी होगी।

chat bot
आपका साथी