औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के वाहन कटान की सूचना से मचा हड़कंप

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी किए गए वाहनों के अवैध रूप से कटान की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:57 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के वाहन कटान की सूचना से मचा हड़कंप
औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के वाहन कटान की सूचना से मचा हड़कंप

बुलंदशहर, जेएनएन। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी किए गए वाहनों के अवैध रूप से कटान की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घंटों जांच के बाद सूचना झूठी पाया जाना बताया गया। जिस फैक्ट्री में वाहन कटान की बात कही, वहां सभी दस्तावेज व मियाद खो चुके वाहनों के कटान का लाइसेंस मिलने का दावा किया।

सोमवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह से कुछ लोगों ने सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित जोखाबाद की एक फैक्ट्री में अवैध रूप से वाहनों के कटान की सूचना दी थी। जिसमें दावा किया गया था। एसएसपी ने सिकंदराबाद सीओ को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था। एसएसपी के निर्देश पर जोखाबाद चौकी पुलिस ने मामले की जांच की। घंटों जांच के बाद एक फैक्ट्री में कुछ वाहनों के कटान की बात सामने आई। चौकी प्रभारी शिवम तोमर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली में पंजीकृत एक कंपनी की ब्रांच है, जहां निष्प्रयोजित वाहनों का कटान होता है। जिसकी जांच में लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज सही मिले हैं। मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उधर, सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ककोड़ के वैर गांव में चोरी के वाहनों के अवैध कटान की सूचना दी थी। जिस पर छापेमारी कार्रवाई कराते हुए चार वाहनों के स्पेयर पार्टस समेत अन्य सामानों के साथ दो लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। सिकंदराबाद का मामला उनके संज्ञान नहीं है। घर के बाहर खड़ी कार चोरी

स्याना : नगर के मोहल्ला पट्टी हरनाम सिंह निवासी संदीप कुमार ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि पीड़ित ने अपनी इको कार शुक्रवार की शाम घर के बाहर खड़ी की थी। आरोप है कि देर रात चोर पीड़ित की कार को चोरी कर ले गए। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।-संसू

chat bot
आपका साथी