इग्नू ने आनलाइन पंजीकरण तिथि 31 तक बढ़ाई

इग्नू अध्ययन केंद्र पर संचालित विभिन्न कोर्साें में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि अब 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 10:03 PM (IST)
इग्नू ने आनलाइन पंजीकरण तिथि 31 तक बढ़ाई
इग्नू ने आनलाइन पंजीकरण तिथि 31 तक बढ़ाई

जेएनएन, बुलंदशहर। इग्नू अध्ययन केंद्र पर संचालित विभिन्न कोर्साें में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि अब 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है। साथ ही पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों के री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी विस्तारित कर 31 अगस्त की गई है। आइपी कालेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र 2738 के कार्डिनेटर अरविन्द कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों में पंजीकरण/री-रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्र जिले में इग्नू अध्ययन केंद्र पर संचालित बीए, बीए (आनर्स) बीकाम, एमकाम, एमए, डीएनएचई, बीलिब, सीएलआइएस, सीएनसीसी आदि कोर्स में प्रवेश के लिए इन तिथियों में पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए केंद्र पर आकर संपर्क कर सकते हैं। जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

दानपुर। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार की देर शाम रामनगर के गेस्ट हाउस पहुंची। यहां केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब लोगों के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को मिल रहा है। इसके बाद भी विपक्ष के कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। कार्यकर्ता रोजाना गावों में जाकर लोगों को जागरुक करते हुए सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं। साथ ही लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहयोगी बनें। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भीमपुर दोराहे पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डा. अनीता राजपूत समेत पार्टी के कई नेताओं ने विचार रखे। इस दौरान भाजपा नेता संतोष राजपूत, इंजीनियर नबाव सिंह राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह, रामचंद्र प्रधान, राजवीर सिंह एडवोकेट, डा. रमेश प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी