चुनाव में गड़बड़ की तो खैर नहीं, 14 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

जेएनएन बुलंदशहर आज प्रधान जिला पंचायत बीडीसी आदि पदों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन कोई बड़ी वारदात न हो इसके लिए पुलिस पिछले तीन माह से तैयारी में लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:04 PM (IST)
चुनाव में गड़बड़ की तो खैर नहीं, 14 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
चुनाव में गड़बड़ की तो खैर नहीं, 14 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

जेएनएन, बुलंदशहर: आज प्रधान, जिला पंचायत, बीडीसी आदि पदों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन कोई बड़ी वारदात न हो, इसके लिए पुलिस पिछले तीन माह से तैयारी में लगी है। लगभग तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बाहर से जितना फोर्स मांगा गया थो, वह भी मिल गया है। जिले का और बाहर का फोर्स मिलाकर लगभग 14 हजार सुरक्षाकर्मी हो गए है। जिनमें पीएसी, पुलिस, होमगार्ड शामिल है। एसएसपी भारती सिंह फोर्स को ब्रीफ कर चुकी हैं, कि गड़बड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि, गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

------

इंफोग्राफ

यह रहेगी जिले में फोर्स की उपलब्धता

05 - एडीशनल एसपी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे तैनात।

09 - सीओ अलग अलग सेक्टर में रहेंगे तैनात।

55 - जिले के इंस्पेक्टर की लगी है चुनाव ड्यूटी

20- चुनाव ड्यूटी के लिए इंस्पेक्टर बाहर से आए

750- चुनाव ड्यूटी में लगाए गए दारोगा

1000- हेड कांस्टेबल मतदान केंद्रों पर रहेंगे तैनात।

5600- कांस्टेबल मतदान केंद्रों की करेंगे सुरक्षा।

6000 - होमगार्ड की भी चुनाव में लगी है ड्यूटी।

05 कंपनी - पीएसी को जिलेभर में लगाया गया।

1200 - चौकीदार की भी मतदान ड्यूटी पर लगाया है।

2000 - पीआरडी के सुरक्षाकर्मियों को दी गई जिम्मेदारी।

----

यह है मतदान केंद्र, जोन, सेक्टर की स्थिति

1490 - मतदान केंद्र जिले में कुल बनाए गए।

375 - मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए।

189- मतदान केंद्र जिन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा है।

460 - मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं।

3595 - जिले में कुल बूथ बनाए गए हैं।

38 - जोन में जिले को बांटा गया है।

178 - सेक्टर में जिले को बांटा गया है।

34 - बाहरी जिलों की सीमाओं पर बेरियर लगाए गए हैं।

89- जिले के अंदर बेरियर लगाए गए हैं।

73- जिले में इतने प्वाइंट पर लगाई गई पिकेट।

----

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। जिले के लोगों से अपील है कि चुनाव में कोई गड़बड़ न करें। हर मतदान केंद्र पर इतना फोर्स है कि गड़बड़ करने वाले को भारी भरकम नुकसान होगा।

सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी सिटी।

chat bot
आपका साथी