हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

स्याना में हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:30 AM (IST)
हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

जेएनएन, बुलंदशहर। स्याना में हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन रक्तदान किया।

शुक्रवार को नगर के विजयश्री हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डा. धीरज सिंह राघव ने किया। उन्होंने हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर-एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को सहायता मिलती है। बुलंदशहर चैरिटेबल बल्ड बैंक टीम को 40 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुकेश कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद लोधी, डालचंद लोधी, विपिन कुमार, सुरेश चंद, सुरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह व राजीव आदि मौजूद रहे।

पांच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान का समापन

गुलावठी। नेचुरोपैथी योग एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा देश भर में चलाए गए पांच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान का समापन हुआ।

नेचुरोपैथी योग एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राणा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के रूप में मनाया जाती है। देश की युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रखने तथा युवाओं में गिरते नैतिक मूल्यों की रक्षा करने एवं युवाओं को रोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी मूल उद्देश्य से पांच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान चलाया गया। अभियान में स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर आधारित विचार गोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता,खेलकूद प्रतियोगिता, युवा शक्ति दौड़, आरोग्य यात्रा, भाषण प्रतियोगिता, कौन बनेगा स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नेचुरोपैथी योग एंड स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में सहयोगी एवं प्रतिभागी सभी साधकों को शीघ्र ही आगामी कार्यक्रम में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी