खड़ी पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, एक घायल

सिकंदराबाद में कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव नेतरामपुरी के पास ओवरटेक कर रहे ट्रक ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा। हादसे में पिकअप सवार व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:11 PM (IST)
खड़ी पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, एक घायल
खड़ी पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, एक घायल

बुलंदशहर, जेएनएन। सिकंदराबाद में कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव नेतरामपुरी के पास ओवरटेक कर रहे ट्रक ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा। हादसे में पिकअप सवार व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी।

गुरुवार को आहार निवासी नौशाद व दिलशाद पुत्रगण मूनफहद महिद्रा पिकअप में सब्जी लादकर नोएडा फेज टू जा रहे थे। पिकअप को नौशाद चला रहा था। इस दौरान तड़के तीन बजे हाईवे स्थित गांव नेतरामपुरी के पास सब्जी लदी पिकअप का अचानक एक्सल टूट गया। इस पर पिकअप को हाईवे किनारे पटरी पर खड़ा करने के बाद चालक नौशाद मैकेनिक की तलाश में नगर क्षेत्र जा पहुंचा। दिलशाद पिकअप में ही बैठ था। तभी बुलंदशहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप हाईवे किनारे स्थित एचटी लाइन के दो पोल से जा टकरायी और खेतों में जा खुसा। हादसे में पिकअप में बैठा दिलशाद घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी। सूचना मिलते ही संबंधित बिजली उपकेंद्र के जेई पवन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जेई ने बताया कि हादसे में बिजली पोल और लाइन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पीड़ित ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। शुक्रवार की दोपहर तक लाइन की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने के बाद बिजली सप्लाई बहाल करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी