नवमी पर घर-घर जिमाए कन्या और लागुंर

नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना कर घर घर में कन्या लागुंरों को भोज कराया। इस दौरान मंदिरों में माता रानी के दर्शनों को तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:10 PM (IST)
नवमी पर घर-घर जिमाए कन्या और लागुंर
नवमी पर घर-घर जिमाए कन्या और लागुंर

बुलंदशहर, जेएनएन। नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना कर घर घर में कन्या लागुंरों को भोज कराया। इस दौरान मंदिरों में माता रानी के दर्शनों को तांता लगा रहा।

नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को मंदिरों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने सुबह मंदिर पहुंच पूजा अर्चना करने के बाद अपने अपने घरों में कन्या लागुंरों को भोज कराया। वहीं, नवमी और दसवीं एक साथ होने से लोगों ने विजयदशमी का पर्व भी मनाया। इस दौरान नगर के मां चामुंडा मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, पथवारी देवालय, राधा कृष्ण मंदिर, दाऊजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विराजमान माता रानी की प्रतिमा के श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

chat bot
आपका साथी