वैन में कालाबाजारी को जा रहा सरकारी चावल पकड़ा

एसएमआइ ने हाईवे पर सरकारी चावल से भरी वैन को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में एक आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:03 AM (IST)
वैन में कालाबाजारी को जा रहा सरकारी चावल पकड़ा
वैन में कालाबाजारी को जा रहा सरकारी चावल पकड़ा

बुलंदशहर, जेएनएन। एसएमआइ ने हाईवे पर सरकारी चावल से भरी वैन को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में एक आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसएमआइ सूयश त्रिपाठी ने हापुड़ रोड पर स्थित एक कालेज के पास एक वैन को पकड़ा। वैन में सरकारी चावल प्राइवेट कट्टों में भरा हुआ था। वैन में 15 कट्टे सरकारी चावल के रखे हुए थे, जिन्हें कालाबाजारी के लिए हापुड़ ले जाया जा रहा था। उन्होंने चावल के कट्टों से लदी वैन को पुलिस को सौंप दिया। बाद में तहसील सदर से पूर्ति निरीक्षक कमलेश चंद गुलावठी पहुंचे और पकड़े गए चावल की जांच पड़ताल की। पूर्ति निरीक्षक ने एक व्यक्ति पर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में थाने में तहरीर दी है। कोतवाल योगेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कराया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व भी तीन तांगों में सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए जाते हुए पकड़ा जा चुका है, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया था।

chat bot
आपका साथी