एक दिन का देंगे वेतन, आश्रितों की करेंगे मदद

जेएनएन बुलंदशहर कोरोना के चलते लोगों की असमय मौत हो रही है। शिक्षा विभाग में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बीएसए ने मृतकों के आश्रितों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:22 PM (IST)
एक दिन का देंगे वेतन, आश्रितों की करेंगे मदद
एक दिन का देंगे वेतन, आश्रितों की करेंगे मदद

जेएनएन, बुलंदशहर

कोरोना के चलते लोगों की असमय मौत हो रही है। शिक्षा विभाग में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बीएसए ने मृतकों के आश्रितों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। जिला स्तर पर विभागीय शिक्षक -कर्मचारी सहायता कल्याण कोष बनाया जाएगा। सभी स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन कोष में जमा कराएंगे। कोष में एक करोड़ 40 लाख रुपये जमा होने का अनुमान है। इस धनराशि से मृतक आश्रितों और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। इस काबिल-ए-तारीफ पहल से अन्य लोगों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

बीएसए ने शिक्षक संगठनों के साथ इस मसले पर चर्चा की। इसके बाद शिक्षक, कर्मचारियों के स्वजन के कल्याण के लिए एक कोष बनाना तय हुआ। कोष में जमा धनराशि से असमय काल के गाल में समाने वाले साथियों के आश्रितों की आर्थिक मदद की जाएगी। पैसे का गोलमाल न हो और धनराशि आश्रितों तक पहुंचे, इसके लिए कमेटी भी गठित होगी। इसकी कमान अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों के हाथ में रहेगी। जमा होंगे एक करोड़ 40 लाख

बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी (एओ) स्वेच्छा से पांच-पांच दिन का वेतन इस कोष में जमा करेंगे। खंड शिक्षाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी एक-एक दिन का वेतन देंगे। जिले में कार्यरत करीब 7000 शिक्षक और कर्मचारियों का एक दिन के वेतन का औसत 2000 रुपये भी रहे तो भी कोष में एक करोड़ 40 लाख जमा जाएंगे। परिवारों को उजाड़ रहा कोरोना

बीएसए अखंड प्रताप सिंह कहते हैं, कोरोना हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ रहा है। जो साथी कल तक स्कूल और कार्यालय में साथ काम करते थे, वे साथ छोड़ रहे हैं। घर के मुखिया की मौत से आश्रितों की दयनीय स्थिति हो रही है। ऐसे में शिक्षक और स्टाफ के स्वजनों की सहायतार्थ शिक्षक-कर्मचारी सहायता कल्याण कोष बनाने का फैसला किया गया है। कई शिक्षकों को लील गई महामारी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि एक दिन पहले ही जिले के परिषदीय स्कूलों के तीन शिक्षकों को कोरोना लील गया। शुक्रवार को भी शिकारपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर प्रथम में कार्यरत शिक्षा मित्र रविद्र चौधरी और ककोड़ इंटर कालेज ककोड़ के प्रधानाचार्य मनोज चौहान की मौत की सूचना मिली। रोजाना अपने साथियों के असमय चले जाने की सूचना मिल रही हैं।

chat bot
आपका साथी