सड़क की कराई जाए मरम्मत

नगर में सीवर लाइन डालने का काम काफी समय से चल रहा है लेकिन सीवर लाइन का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:57 PM (IST)
सड़क की कराई जाए मरम्मत
सड़क की कराई जाए मरम्मत

बुलंदशहर, जेएनएन। नगर में सीवर लाइन डालने का काम काफी समय से चल रहा है लेकिन सीवर लाइन का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। डीएम ने दिल्ली रोड पर टूटी सड़क को शीघ्र बनवाने का जल निगम को दिया है।

नगर के दिल्ली रोड पर सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। सीवर लाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क को नहीं बनवाया गया है। जिससे टूटी सड़क से मरीजों को लेकर निकलने वाले एंबुलेंस चालकों को परेशानी हो रही है। दिल्ली रोड स्थित राना कोविड हास्पिटल के सामने भी सीवर लाइन बिछाने के चलते सड़क टूटी पड़ी है। कोविड हास्पिटल के निरीक्षण के दौरान डीएम रविन्द्र कुमार ने जल निगम के जेई को टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस व मरीजों के आने के लिए सड़क की मरम्मत शीघ्रता से कराई जाए। इस अवसर पर सीएमओ डा. भवतोष शंखधर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बाजार में उमड़ रही भीड़

अनूपशहर: कोरोना संक्रमण के बाद भी बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन द्वारा लाकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री के सामान की दुकानों को तीन घंटे की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ लेकर कुछ लोग सामाजिक दूरियों की धज्जियां उड़ रही है। मंगलवार को दो दिन बाद बैंक खुले, जिससे नगर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दो दिन बाद ईद होने के कारण मुस्लिमों द्वारा भी खरीद को लेकर बाजारों में भीड़ आ रही है। पुलिस की कई पिकेट पूरे बाजार में उमड़ रही भीड़ को तितर बितर करने में लगी रहती है। इसके बाद भी लोग बहाने बनाकर बाजारों में जमघट लगाते है। पुलिस द्वारा कई लोगों के विरूद्ध कोविड अधिनियम में मामला भी पंजीकृत किया जा चुका है। मेडीकल स्टोर तथा किराने की दुकान, मंडी से सब्जी लेने के बहाने लोग पूरी तरह बेपरवाह होकर घूम रहे हैं।

chat bot
आपका साथी