गंगा एक्सप्रेस-वे जमीन खरीद में जिला अव्वल

मेरठ से प्रयागराज तक मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस को जमीन खरीद का काम जिले में अंतिम चरण में हैं। जनपद जमीन खरीदने और भुगतान करने में पहले पायदान पर है। जबकि अन्य जनपद अभी पीछे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:56 PM (IST)
गंगा एक्सप्रेस-वे जमीन खरीद में जिला अव्वल
गंगा एक्सप्रेस-वे जमीन खरीद में जिला अव्वल

जेएनएन, बुलंदश्हार। मेरठ से प्रयागराज तक मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस को जमीन खरीद का काम जिले में अंतिम चरण में हैं। जनपद जमीन खरीदने और भुगतान करने में पहले पायदान पर है। जबकि अन्य जनपद अभी पीछे हैं।

मोक्षदायिनी गंगा के किनारे मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन खरीदने के काम का बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। जिले के स्याना तहसील के आठ गांव में एक्सप्रेस- वे के लिए 113 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जानी है। जिला प्रशासन को 113 हेक्टेयर जमीन का बैनामा 902 किसानों से करना था। जिसमें 882 किसानों से प्रशासन 107 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा चुका है। 20 ऐसे किसान बाकी रह गए हैं,जो बाहर रहते हैं। इसकी वजह से इन किसानों से छह हेक्टेयर जमीन खरीदना बाकी रह गया है। प्रशासन शीघ्र ही इन किसानों से संपर्क कर बैनामा करा कर जमीन खरीद का कार्य पूरा कर लेगा। गंगा एक्स्त्रपेस-वे में शामिल 12 जनपदों में जिला जमीन खरीद व किसानों को भुगतान करने में पहले पायदान पर हैं। एक्सप्रेस वे से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर सुगम होगा। वहीं एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक इकाइयों भी स्थापित होंगी।

..

12 जिले में जमीन खरीद पर नजर

जिला - प्रस्तावित क्रय जमीन - शेष क्रय जमीन(हेक्टेयर में)

मेरठ - 181.3092 - 66.8482

हापुड़ - 418.6920 - 166.2238

बुलंदशहर - 113.1740 - 6.9075

अमरोहा - 277.5014 - 46.5600

संभल - 477.1990 - 59.2575

बदायूं - 970.8284 - 226.3205

शाहजहांपुर - 401.1748 - 57.6813

हरदोई - 1122.2994 - 259.2063

उन्नाव - 1117.9200 - 337.0317

रायबरेली - 803.7558 - 153.1622

प्रतापगढ़ - 447.6262 - 150.0426

प्रयागराज - 184.080 - 47.3800

....

परियोजना पर एक नजर

- मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा एक्सप्रेस वे

- गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई 594 किलोमीटर

- सात आरओबी, 14 बड़े पुल, 28 ओवर ब्रिज,127 छोटे पुल, 375 अंडरपास

- परियोजना की अनुमानित लागत 36404 करोड़ रुपये

इन्होंने .. .. ..

जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे को 902 किसानों से 113 हेक्टेयर की जमीन खरीद की जानी है। जिसमें 882 किसानों से 107 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जा चुकी है। किसानों के बाहर रहने के कारण छह हेक्टेयर जमीन की खरीद शेष है। किसानों से संपर्क कर जमीन खरीद का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

- रवीन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन

chat bot
आपका साथी