विद्युत लाइन की चिगारी से जली चार बीघा ईख

खुर्जा तहसील के सैंडा फरीदपुर गांव में विद्युत लाइन की चिगारी से चार बीघा ईख जल गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:07 AM (IST)
विद्युत लाइन की चिगारी से जली चार बीघा ईख
विद्युत लाइन की चिगारी से जली चार बीघा ईख

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा तहसील के सैंडा फरीदपुर गांव में विद्युत लाइन की चिगारी से चार बीघा ईख जल गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव सैंडा फरीदपुर निवासी भानुप्रकाश शर्मा के खेत के ऊपर से होकर विद्युत लाइन जा रही है। बुधवार शाम अचानक विद्युत तारों से निकली चिगारी से ईख में आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने जंगल की तरफ दौड़ लगाई और फायर टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक चार बीघा ईख जल गई थी। पीड़ित के अनुसार उसे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले में पीड़ित गुरुवार सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहां पीड़ित ने एसडीएम ईशा प्रिया से शिकायत कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी