पांच विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं

पांच विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं बुलंदशहर जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल की सिलाई और इंटरमीडिएट की तीन भाषाओं का पेपर हुआ। दोनों पालियों की परीक्षाओं में ज्यादा छात्र पंजीकृत नहीं थे। पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:04 AM (IST)
पांच विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं
पांच विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं

बुलंदशहर, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल की सिलाई और इंटरमीडिएट की तीन भाषाओं का पेपर हुआ। दोनों पालियों की परीक्षाओं में ज्यादा छात्र पंजीकृत नहीं थे। पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया है। हाईस्कूल सिलाई की परीक्षा में 119 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 114 ने परीक्षा दी और पांच अनुपस्थित रहे। इसके अलावा पहली पाली में इंटरमीडिएट अरबी और फारसी विषय की परीक्षा थी। इसमें कोई भी छात्र पंजीकृत नहीं था। केंद्रों पर संघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। डीआइओएस आरके तिवारी ने बताया कि केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुसार परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी