आरपीएफ जवान समेत पांच लोगों ने लूटे थे बीड़ी व्यापारी के 18 लाख

अरनिया थाना क्षेत्र में हुई 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:01 AM (IST)
आरपीएफ जवान समेत पांच लोगों ने लूटे थे बीड़ी व्यापारी के 18 लाख
आरपीएफ जवान समेत पांच लोगों ने लूटे थे बीड़ी व्यापारी के 18 लाख

जेएनएन, बुलंदशहर। अरनिया थाना क्षेत्र में हुई 18 लाख की लूट की घटना का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बीड़ी व्यापारी के चालक और आरपीएफ के जवान समेत पांच लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। स्वाट टीम व पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपितों और संलिप्त महिला को पकड़ लिया और उनसे लूटे गई रकम बरामद की है। जबकि फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को हाथरस से कलेक्शन करके लौट रहे बीड़ी व्यापारी के साले सिराज निवासी शास्त्री पार्क सीलमपुर दिल्ली व चालक मुनव्वर शेख के साथ पुलिस की वर्दी पहने बाइक सवार बदमाशों ने 18 लाख रुपये की लूट की थी। मामले में पीड़ित सिराज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। सोमवार को स्वाट टीम प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी व निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी सर्विलांस अरनिया क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अरनिया क्षेत्र में हुई लूट की घटना में संलिप्त एक आरोपित अपने घर दिल्ली में मौजूद है। जिस पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंच गई और बीड़ी कारोबारी के चालक मुन्नवर को शास्त्रीनगर से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने आरपीएफ दिल्ली में आरक्षी पद पर तैनात धमेंद्र कुमार निवासी गांव लाख पट्टी जनपद शामली समेत चार लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जानकारी होने पर पुलिस मुनव्वर की निशानदेही पर एक आरोपित के घर पहुंची, तो वह पुलिस को देखकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने आरोपित की पत्नी रेश्मा को लूटे गए रुपयों के साथ पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने दिल्ली से ही धमेंद्र और मनोज उर्फ काके निवासी याकूब थाना सलेमपुर बुलंदशहर को भी पकड़ लिया। चारों आरोपितों ने पुलिस ने 18 लाख रुपये और लूट की घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

......

अनुज

chat bot
आपका साथी