कोरोना से पांच की मौत, 303 में संक्रमण की पुष्टि

जेएनएन बुलंदशहर कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। जनपद में संक्रमित और मौत होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:20 PM (IST)
कोरोना से पांच की मौत, 303 में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना से पांच की मौत, 303 में संक्रमण की पुष्टि

जेएनएन, बुलंदशहर : कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। जनपद में संक्रमित और मौत होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिले में शुक्रवार को तीन शिक्षक और एक शिक्षामित्र समेत पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 303 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा भी 2360 हो गया। जबकि 241 मरीज स्वस्थ हुए है। जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 9667 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में बुलंदशहर में 90,खुर्जा में 65, शिकारपुर व अनूपशहर में 17- 17,जहांगीराबाद में 11, सिकंदराबाद में 20, स्याना में नौ, गुलावठी में आठ,ऊंचागांव में सात, पहासु में 17 समेत जिले के विभिन्न कस्बों में 303 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2360 हो गई है। वहीं, 241 लोग स्वस्थ्य होने के साथ अब तक 7207 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 9667 पहुंच गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया किकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोविड प्रोटोकाल पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है।

---

पोर्टल पर कम प्रदर्शित हो रहीं मौत

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि देहात क्षेत्र में कोरोना से होने वाली मौत पोर्टल पर अपलोड होने में देरी हो जाती है। जो पोर्टल पर अपडेट होती हैं उन्हीं की जानकारी दी जाती है। प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोविड प्रोटोकाल पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी