सरकारी गाड़ी में लगी आग, बचे एसडीएम

स्याना तहसील के एसडीएम सुभाष सिंह की चलती गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई। गाड़ी में मौजूद एसडीएम व अन्य कर्मियों ने जल्दी से गाड़ी से उतरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद मौके से गुजर रहे लोगों व पुलिस ने अग्निशमन यंत्र रेत व पानी की सहायता से आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:06 AM (IST)
सरकारी गाड़ी में लगी आग, बचे एसडीएम
सरकारी गाड़ी में लगी आग, बचे एसडीएम

बुलंदशहर, जेएनएन। स्याना तहसील के एसडीएम सुभाष सिंह की चलती गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई। गाड़ी में मौजूद एसडीएम व अन्य कर्मियों ने जल्दी से गाड़ी से उतरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद मौके से गुजर रहे लोगों व पुलिस ने अग्निशमन यंत्र, रेत व पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर वो अपने कर्मचारियों के साथ सरकारी गाड़ी से किसी कार्य को लेकर ऊंचागांव जा रहे थे। बताया कि थाना नरसैना के निकट नहर पटरी पर अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गई। एसडीएम ने तत्काल ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी रूकते ही एसडीएम व गाड़ी में बैठे सभी कर्मी गाड़ी से उतर गये। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों व कर्मियों ने रेत व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नरसैना पुलिस भी अग्निशमन यंत्र लेकर घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस व लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि गाड़ी में वायरिग शॉट होने से गाड़ी के इंजन में आग लग गई थी। गाड़ी में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं है।

chat bot
आपका साथी