गांव पवसरा में बुखार की चपेट में , एक की मौत

जेएनएन बुलंदशहर अगौता ब्लाक के गांव पवसरा में पिछले 15 दिनों से मलेरिया टाइफाइड डेंगू बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। बुखार के चलते सोमवार शाम बुखार से पीड़ित एक किशोर की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST)
गांव पवसरा में बुखार की चपेट में , एक की मौत
गांव पवसरा में बुखार की चपेट में , एक की मौत

जेएनएन, बुलंदशहर: अगौता ब्लाक के गांव पवसरा में पिछले 15 दिनों से मलेरिया टाइफाइड डेंगू बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। बुखार के चलते सोमवार शाम बुखार से पीड़ित एक किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी बुखार से पीड़ित लोगों की न तो जांच की गई है और न उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि 100 से अधिक ग्रामीण बुखार की चपेट में चल रहे हैं जिनका उपचार औरंगाबाद बुलंदशहर निजी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है

अगौता के गांव पवसरा निवासी अमन का 10 वर्षीय पुत्र सचिन पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। जिसका उपचार औरंगाबाद में एक निजी चिकित्सक द्वारा कराया जा रहा था। पीड़ित के स्वजन के अनुसार बताया गया है कि सोमवार दोपहर सचिन की हालत बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ने पर निजी चिकित्सक ने पीड़ित को उपचार के लिये बुलंदशहर को रेफर कर दिया। लेकिन बुलंदशहर पहुंचने से पूर्व ही बुखार से पीड़ित सचिन की रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद स्वजन मृतक के शव को गांव ले आये और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि पिछले 15 दिनों से गांव में मलेरिया टाइफाइड और डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। उधर गांव में गंदगी रहने के कारण लगातार मच्छरों का प्रकोप फैला हुआ है। गांव में ऐसा कोई परिवार नहीं बचा है कि जिस घर में बुखार से पीड़ित न हो। अब भी गांव में 100 से अधिक ग्रामीण बुखार की चपेट में है। जिनका उपचार बुलंदशहर निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधान ने मच्छरों को मारने के लिए अभी तक गांव में किसी भी प्रकार की दवाई का छिड़काव नहीं कराया है। बुखार से किशोर की मौत होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर इसी मामले में ग्राम प्रधान प्रेमलता का कहना है कि मच्छरों पर नियंत्रण के लिये कई बार दवाई का छिड़काव करा दिया गया है।

......................

गांव में जानलेवा बुखार का प्रकोप फैलने के मामले में रैना सीएचसी प्रभारी डा, सुलभ भारती से फोन कर अवगत करा दिया गया था। लेकिन उक्त मामले में सूचना देने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने गांव में केंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच व उपचार करना उचित नहीं समझा है। गांव में लगातार मच्छरों का प्रकोप फैलता जा रहा है। मच्छरों पर नियंत्रण के लिये गांव में दवाई का छिड़काव नहीं कराया गया है।

ज्ञानेन्द्र भारद्वाज भाजपा मंडलाध्यक्ष गांव पवसरा

...................

बुखार से किशोर की मौत होने का मामला संज्ञान में नहीं है। टीम को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जायेगी। गांव में केंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच व उपचार कराने के लिये मुनादी करा दी गई है। गांव पवसरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा, पुष्पेन्द्र सिंह की तैनाती है। जो प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र पर गांव के लोगों की जांच व दवाई का वितरण करते हैं।

-डा. सुलभ भारती सीएचसी प्रभारी रैना

बुल- 31 : बुखार से सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत संवाद सूत्र अहमदगढ़ : क्षेत्र गांव जीराजपुर में बुखार से सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत हो गई।

गांव जीराजपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसके पिता रामप्रकाश वर्मा 71 वर्ष पुत्र किशनलाल 8 साल पहले आदर्श मीना इंटर कॉलेज दलेलगढी से अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रविवार शाम अचानक तेज बुखार से उनकी तबियत बिगड़ने लगी । उन्हें उपचार हेतु खुर्जा चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी