पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, घायल

खुर्जा में पिता-पुत्र के साथ पांच आरोपितों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:05 PM (IST)
पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, घायल
पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, घायल

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में पिता-पुत्र के साथ पांच आरोपितों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी उमाकांत ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने पिता सतवीर के साथ घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कालोनी के दो युवक वहां आ गए। जिन्होंने उमाकांत से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया और उमाकांत के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। बीच बचाव में आए पीड़ित के पिता सतवीर को भी पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग निकले। स्वजन ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार कराने के बाद पीड़ित उमाकांत कोतवाली पहुंचा और नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान

स्याना। कोतवाली पुलिस ने नगर-क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व मार्ग पर चेकिग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जहां एक ओर पुलिस कर्मियों ने मार्ग पर गुजर रहे संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली तो वहीं बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की। कोतवाल प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर-क्षेत्र में सुरक्षा व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं चेकिग के दौरान पुलिसकर्मी कोविड से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई भी कर रहे है।

chat bot
आपका साथी