किसानों ने तीन रेलवे स्टेशनों पर दिया धरना, खुर्जा में रोकी ट्रेन

नए कृषि कानून को वापस लेने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं। किसान महासंघ मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने बुलंदशहर नगर गुलावठी के बराल और खुर्जा जंक्शन रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया। खुर्जा में किसानों ने हमसफर एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका और मुसाफिरों से यात्रा अवरुद्ध करने की बाबत माफी भी मांगी। चालक और मुसाफिरों को चाय पिलाई और सहयोग देने के लिए पुष्पवर्षा भी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 11:00 PM (IST)
किसानों ने तीन रेलवे स्टेशनों पर दिया धरना, खुर्जा में रोकी ट्रेन
किसानों ने तीन रेलवे स्टेशनों पर दिया धरना, खुर्जा में रोकी ट्रेन

जेएनएन, बुलंदशहर। नए कृषि कानून को वापस लेने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं। किसान महासंघ मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने बुलंदशहर नगर, गुलावठी के बराल और खुर्जा जंक्शन रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया। खुर्जा में किसानों ने हमसफर एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका और मुसाफिरों से यात्रा अवरुद्ध करने की बाबत माफी भी मांगी। चालक और मुसाफिरों को चाय पिलाई और सहयोग देने के लिए पुष्पवर्षा भी की। गुलावठी और नगर में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे लेकिन ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आई। तीन बजे किसान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लौट गए।

खुर्जा जंक्शन पर स्थित फ्लाईओवर पर भारतीय किसान यूनियन और किसान सभा के बैनर तले किसान 11 बजे से एकत्र होने शुरू हो गए। किसानों की संख्या देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर एनसीआर महासचिव मांगेराम त्यागी ने कहा कि नए कृषि कानून अन्नदाताओं के हित में नहीं है। जब तक कानून वापस नहीं होंगे किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। करीब 12:45 बजे किसान नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रैक पर तिरपाल बिछाकर धरना पर बैठ गए। इस दौरान दिल्ली से दरभंगा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस करीब 2:14 बजे जंक्शन पर पहुंची। किसानों के ट्रैक पर बैठे होने के चलते ट्रेन को स्टेशन पर रोक दी गई। करीब दो घंटे तक किसान ट्रैक पर बैठकर कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते रहे। जिसके बाद 3:12 बजे किसानों ने प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। इसके बाद वह ट्रैक से हट गए। किसानों के ट्रैक स हटने के बाद ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। हमारा दर्द पीएम तक पहुंचाओ

किसान ट्रेन की बोगियों में चढ़ गए और हाथ जोड़कर यात्रियों से माफी मांगी। इसके साथ ही यात्रियों पर पुष्पवर्षा की और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की अपील की। इसके साथ ही किसानों ने ट्रेन चालक, अन्य स्टाफ और मुसाफिरों को चाय भी पिलवाई। हमसफर रोकी, गोमती चोला पर ठिठकी

किसान फ्लाईओवर पर ट्रेन रोकने की रणनीति बनाते रहे। इसी दौरान लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस 12:40 बजे स्टेशन पर पहुंची और कुछ देर रुकी और निकल गई। ऐसे में किसान दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का इंतजार करने लगे। ट्रैक पर जमे किसानों को देख रेलवे अधिकारियों ने गोमती एक्सप्रेस को चोला स्टेशन पर रोक दिया। हमसफर को रोकने में लेकिन गोमती एक्सप्रेस को पीछे ही चोला स्टेशन पर रोक दिया गया। इस दौरान बिल्लू त्यागी, बबन चौधरी, शैलेंद्र आर्य, जगदीश, आलोक सिंह, बुंदू जाटव, विनोद त्यागी, हरवीर सिंह, अमर कुमार, मेघराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, विकास कुमार आलोक चौधरी, सैय्यद सुहेब अहमद, सूरज सिंह, प्रेमवीर सिंह, कैलाश गौतम, विजय, सोनू चौधरी, विनोद, नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मेघराज सोलंकी, मीरपाल सिंह आदि रहे। प्रशासन ने कराई वीडियोग्राफी

खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर किसानों द्वारा रेल रोके जाने के प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुरक्षा की दृष्ट से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन रविद्र कुमार, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, एसडीएम लवी त्रिपाठी, सीओ खुर्जा सुरेश कुमार, सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह, आरपीएफ खुर्जा जंक्शन प्रभारी नवल किशोर समेत इलाहाबाद से बुलाई गई आरपीएफ के जवान तैनात रहे। गुलावठी और नगर के ट्रैक पर प्रदर्शन

गुलावठी के बराल स्टेशन पर किसानों ने पंचायत की। इस दौरान उन्होंने रेल की पटरी पर भी पहुंच प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दो घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन के दौरान कोई ट्रेन ट्रैक पर नहीं आई। भाकियू पदाधिकारियों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। मौके पर तहसील अध्यक्ष रोहताश सिंह तेवतिया, वेदपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष वैभव वर्मा, सुरेश पाल सिंह, फैसल खान, ओमवीर सिंह, नरेश कुमार, जीत सिंह, संजय भटौना, प्रमोद यादव आदि शामिल रहे। उधर, नगर के रेलवे स्टेशन पर भाकियू अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। ट्रेन न आने पर किसानों ने सीओ सिटी संग्राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रवीण शर्मा, अनिल कुमार, चौधरी पवन तेवतिया, मुकेश सोलंकी, बिन्नू अघाना, सुधीर तेवतिया, अमित कसाना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी