सब्जी मंडी स्थानांतरण को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव

नगर में कोरोना संक्रमित मरीज निकलने के बाद से पुराने थाने के पास लगने वाली सब्जी मंडी को नगर के बाहर कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:02 AM (IST)
सब्जी मंडी स्थानांतरण को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव
सब्जी मंडी स्थानांतरण को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव

बुलंदशहर, जेएनएन। नगर में कोरोना संक्रमित मरीज निकलने के बाद से पुराने थाने के पास लगने वाली सब्जी मंडी को नगर के बाहर कर दिया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर में मंडी समिति का स्थायी स्थल न होने के कारण मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी अक्सर जाम का कारण बन जाती है। इसी समस्या को देखते हुए पूर्व में भी स्थानीय लोग सब्जी मंडी को नगर से बाहर लगवाने की मांग करते आ रहे थे। मंडी के कारण लगने वाले जाम व मंडी समाप्त होने के बाद सड़कों व नालियों में गंदगी हो जाती है। क्षेत्र के किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और ईओ का घेराव कर सब्जी मंडी को नगर से बाहर लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों की इस मांग का सभासद जयभगवान सैनी, नानक सिंह बाल्मीकि, चमन लाल गुप्ता आनंद सैनी ने भी समर्थन किया है। इस मौके पर जयप्रकाश, शांतिस्वरूप, बल्ले सैनी, रामचंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, सुखपाल सिंह, महिपाल सिंह और डाली सिंह आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी