मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम

खुर्जा में सोमवार को किला मार्ग स्थित एकेपी कालेज में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षिकाओं ने अपने मित्रता जीवन के संस्मरणों को सुनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:40 PM (IST)
मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम
मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में सोमवार को किला मार्ग स्थित एकेपी कालेज में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षिकाओं ने अपने मित्रता जीवन के संस्मरणों को सुनाया।

महिला अध्ययन केंद्र प्रभारी डा. साहिल के संयोजन में आरंभ हुए मित्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. अनीता गर्ग ने की। इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि सच्चा दोस्त अर्थहीन जीवन को अर्थपूर्ण बना देता है। हमें सफलता का सच्चा रास्ता दिखाता है। वह दोस्त ही होते हैं, जो जीवन की यात्रा को आसान उमंगों से भरी हुई और जीवंत बना देते हैं। नीलू सिंह ने कृष्ण-सुदामा और दुर्योधन-कर्ण की मित्रता पर प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार दुर्योधन और कृष्ण अपने सच्चे मित्र के साथ हर पल रहे। वहीं डा. बीना माथुर ने इतिहास का अवलोकन करते हुए गार्गी, द्रोपदी, महामंगा जैसी विदुषी महिलाओं के उदाहरण देकर मित्रता को परिभाषित किया। कार्यक्रम में डा. राधिका देवी, डा. रेखा चौधरी, कल्पना माहेश्वरी, अनामिका द्विवेदी, गीता सिंह, एकता चौहान, सुनीता शर्मा आदि रहे।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी घोषित की

शिकारपुर। एन एसयूआई के जिलाध्यक्ष पंडित बसंत की ओर से जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर शिवम वशिष्ठ, अभिषेक वर्मा, मुफीज अहमद एवं निशांत, जनरल सेक्रेटरी सचिन पंडित, निखिल चौधरी, रवि गर्ग, सोनू कौशिक, गुलाम नबी आजाद एवं लवली गौतम, जिला सचिव पद पर विकास भारद्वाज, नितिन गुप्ता, साबिर खान, मनीष कुमार, शिव कुमार, मुद्दसर खान, अंकित कुमार, छाया राजपूत, मोहित पाराशर, गोपाल मुकद्दम, लवकुश वर्मा, हरवीर सिंह, राजेश कुमार, दिनेश ठाकुर एवं शिवम ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी