डीएम, एसएसपी ने किया रामघाट का निरीक्षण

महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मंगलवार जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने तहसील डिबाई के अंतर्गत गांव रामघाट का निरीक्षण किया। दोनों ने मोटर बोट से गंगा में जल स्तर का जायजा लेते हुए सिचाई विभाग के अधिकारियों को गहरे पानी में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 12:08 AM (IST)
डीएम, एसएसपी ने किया रामघाट का निरीक्षण
डीएम, एसएसपी ने किया रामघाट का निरीक्षण

जेएनएन, बुलंदशहर। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मंगलवार जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने तहसील डिबाई के अंतर्गत गांव रामघाट का निरीक्षण किया। दोनों ने मोटर बोट से गंगा में जल स्तर का जायजा लेते हुए सिचाई विभाग के अधिकारियों को गहरे पानी में बेरिकेडिग लगाने और लाल झंडी लगाने के निर्देश दिए। एसपी देहात को बेरिकेडिग स्थलों पर शिफ्टवार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी डिबाई को निर्देश दिए कि गंगा घाट पर नाव एवं गोताखोर की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित के निर्देश दिए। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं कावड़ तैयार किए जाने से घाट पर अत्यधिक भीड़ होने पर जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल और काम करने वालों को खाली स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था हेतु आसपास के विकास खंडों से सफाई कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए तथा उनके पर्यवेक्षण के लिए सचिव एवं एडीओ पंचायत की तैनाती भी की जाए। गंगा घाट पर प्रकाश व्यवस्था की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह, सीओ वंदना शर्मा आदि मौजूद रहे। गंगा पार्क जनता को समर्पित किया

नगर पंचायत नरौरा द्वारा नगर के मोहल्ला कर्मधर्म में गंगा नदी के किनारे बनाये गये गंगा पार्क एवं गंगा मंदिर को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वैदिक पूजा अर्चना के पश्चात जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मंगलवार को मोहल्ला कर्मधर्म में गंगा नदी के किनारे नवनिर्मित गंगा पार्क एवं गंगा मंदिर का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत नरौरा द्वारा निर्मित गंगा पार्क में नन्हे मुन्ने बच्चों के खेलने के लिये झूले एवं बुजुर्गो के बैठने के लिये बेंच लगाई गई हैं। गंगा पार्क के शुभारंभ के अवसर पर आचार्य गिरिश पंत के आर्चायत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ एवं नगर पंचायत के सभासदों व नगर के गणमान्य नागरिकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य गंगा मंदिर में स्थापित मां गंगा की प्रतिमा का पूजन किया। पूजन के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ ने नारियल फोड़ एवं फीता काट कर नवनर्मित गंगा पार्क का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विवेक वशिष्ठ ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा निर्मित इस गंगा पार्क का मुख्य उद्देश्य है कि नन्हें मुन्ने बच्चे पार्क में खेल कूद सकें। जिससे उनका शरीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। इस अवसर पर सभासदों सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी