दिव्यांग को प्रधानमंत्री योजना में दिलाया डीएम ने आवास

कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार शाम को करीब छह बजे अनूपशहर तहसील क्षेत्र निवासी एक दिव्यांग अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:23 AM (IST)
दिव्यांग को प्रधानमंत्री योजना में दिलाया डीएम ने आवास
दिव्यांग को प्रधानमंत्री योजना में दिलाया डीएम ने आवास

जेएनएन, बुलंदशहर : कलक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार शाम को करीब छह बजे अनूपशहर तहसील क्षेत्र निवासी एक दिव्यांग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस दौरान बैठक के बाद डीएम ने दिव्यांग की समस्या सुनी। दिव्यांग ने अपनी समस्याओं के संबंध में डीएम को आवेदन पत्र दिया। जिसके बाद डीएम ने समस्याओं को सुनते हुए नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ साथ ही सर्दी को देखते हुए दिव्यांग फरियादी को रात में विश्राम के लिए रेन बसेरा में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए कहा। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा सामुदायिक केंद्र प्रीत विहार में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरे में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कै्रनिग कराने, कमरे में बैड की व्यवस्था कराते हुए गद्दे, बेडशीट, रजाई आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नही होने पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि दो दिन में व्यवस्था को पूरा कर लिया जाए।

सामान्य योजना का लक्ष्य जारी करने की मांग

जेएनएन, बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर सामान्य योजना में नलकूप विद्युत कनेक्शन का लक्ष्य जारी करने की मांग की है। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि साल दर साल किसानों के लिए नलकूप विद्युत कनेक्शन लक्ष्य घटाती जा रही है। लक्ष्य घटाने के साथ ही सरकार लक्ष्य भी समय से जारी नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी