डीएम ने जनपद में नोडल अधिकारी किए तैनात

जनपद के गांवों की निगरानी के लिए डीएम ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 जिला स्तरीय अफसरों को नोडल अधिकारी तैनात किया है। जो अपने -अपने क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य जांच होमआइसोलेशन और दवा किट का वितरण कराएंगे। सभी नोडल अफसरों को तत्काल प्रभाव से अपने काम पर जुटने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:21 PM (IST)
डीएम ने जनपद में नोडल अधिकारी किए तैनात
डीएम ने जनपद में नोडल अधिकारी किए तैनात

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद के गांवों की निगरानी के लिए डीएम ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 जिला स्तरीय अफसरों को नोडल अधिकारी तैनात किया है। जो अपने -अपने क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य जांच, होमआइसोलेशन और दवा किट का वितरण कराएंगे। सभी नोडल अफसरों को तत्काल प्रभाव से अपने काम पर जुटने के निर्देश दिए हैं।

सीएसची/पीएचसी पर तैनात नोडल अधिकारी

सीएसची/पीएचसी का नाम - नोडल अधिकारी का नाम

पीएचसी धरपा खुर्जा - केएन पांडेय उपायुक्त स्वत: रोजगार

सीएसची अनूपशहर - प्रदीप कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता

सीएचससी दानपुर - अमरपाल सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी

सीएचसी डिबाई - पीएस गौतम जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी

सीएचसी गुलावठी - अश्विनी कुमार जिला कृषि अधिकारी

सीएचसी जहांगीराबाद - प्रमोद कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी

सीएचसी लखावटी - योगेश कुमार जिला उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन

सीएचसी मुनी अरनिया - नागेन्द्र पाल सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी

सीएचसी पहासू - विनित तिवारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

सीएचसी ऊंचागांव - डा. धीरेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी

सीएचसी सिकंदराबाद - हरिओम वाजपेई जिला कार्यक्रम अधिकारी

पीएचसी माला गढ़ - प्रेमचंद खंड विकास अधिकारी बुलंदशहर

पीएसी तौली - घनश्याम वर्मा जिला भूमि संरक्षण अधिकारी

सीएचसी में आक्सीजन आइसोलेशन वार्ड शुरू

गुलावठी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप में आक्सीजन किल्लत से जूझ रहे लोगों को राहत की खबर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया है। चिकित्सक डा.अमित कुमार ने बताया कि केवल ऐसे मरीज जिनको कोरोना नहीं है और उन्हें आक्सीजन की जरूरत है उनके लिए आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। जिनका आक्सीजन लेवल 80 से कम हो गया है वह अस्पताल में आकर आक्सीजन आइसोलेशन वार्ड में आक्सीजन की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

chat bot
आपका साथी