थाना दिवस में एसएसपी और डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

औरंगाबाद में शनिवार को थाना औरंगाबाद में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:15 PM (IST)
थाना दिवस में एसएसपी और डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
थाना दिवस में एसएसपी और डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

जेएनएन, बुलंदशहर। औरंगाबाद में शनिवार को थाना औरंगाबाद में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह के पहुंचने से पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। एसएसपी ने थाने के समस्त दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया है। थाना दिवस में दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। गांव सूरजपुर टीकरी से जमीन संबंधित शिकायत आई थी। जिसका निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया था। जबकि गांव बिसुंदरा से एक ही परिवार के हिस्सा बांट संबंधित शिकायत आई। उस शिकायत के समाधान कराने के लिये एसएसपी ने थाना प्रभारी को आदेश दिये हैं। इसके बाद डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह खानपुर थाना के लिये रवाना हो गये। तब जाकर कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली।

उधर, गुलावठी क्षेत्र में भी शनिवार को थाना दिवस में आयोजित समाधान दिवस का एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिए। एडीजी ने इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण कराए। साथ ही जमीनी विवाद से संबंधित मामलों को समाधान दिवस में निपटाया जाए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में पांच प्रार्थना पत्र आए। जिनमें से दो का पुलिस ने निस्तारण कराया। तीन शिकायतों के निस्तारण को लेखपाल व पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। इस मौके पर एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह के अलावा लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी