जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध चेयरमैन बने डीके शर्मा

जेएनएन बुलंदशहर जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति सभापति व उपसभापति पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:04 PM (IST)
जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध चेयरमैन बने डीके शर्मा
जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध चेयरमैन बने डीके शर्मा

जेएनएन, बुलंदशहर : जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति सभापति व उपसभापति पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें डायरेक्टरों ने भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक डीके शर्मा को निर्विरोध चेयरमैन चुना। वहीं, उप सभापति पद के लिए चुनाव में पीतम सिंह ने जीत हासिल की। भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य समर्थकों ने डीके शर्मा को माला पहना कर बधाई दी।

मोतीबाग स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। डायरेक्टरों ने सर्वसहमति से भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डीके शर्मा को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया। भाजपा पदाधिकारियों ने निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनने के लिए प्रयास किया लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण उपाध्यक्ष पद के लिए डायरेक्टर पीतम सिंह व प्रवेश शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई। मतगणना में पीतम सिंह ने आठ मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी प्रवेश शर्मा को पराजित कर जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, राज्यमंत्री अनिल शर्मा मौजूद रहे। चेयरमैन डीके शर्मा व पीतम सिंह को भाजपा पदाधिकारियों माला पहना बधाई दी। इस दौरान संजय गुर्जर, भाजपा मीडिया संयोजक सुनील शर्मा, डायरेक्टर महेश प्रधान, नागेन्द्र भाटी समेत अन्य डायरेक्टर व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

..

इन्होंने कहा..

चेयरमैन पद के लिए डीके शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर पीतम सिंह ने जीत दर्ज की है।

- सहदेव मिश्रा, एडीएम/ निर्वाचन अधिकारी

....

अमर सिंह राघव

chat bot
आपका साथी