बुल- 56 : तौल बंद होने पर इलना के ग्रामीणों का हंगामा

संवाद सूत्र औरंगाबाद दि सहकारी चीनी मिल अनूपशहर के ईलना-ए गन्ना क्रय केंद्र पर पिछले दस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:07 PM (IST)
बुल- 56 : तौल बंद होने पर इलना के ग्रामीणों का हंगामा
बुल- 56 : तौल बंद होने पर इलना के ग्रामीणों का हंगामा

संवाद सूत्र, औरंगाबाद : दि सहकारी चीनी मिल अनूपशहर के ईलना-ए गन्ना क्रय केंद्र पर पिछले दस दिन से तौल बंद रहने के विरोध में सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और केन्द्र पर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में सभी किसान एकत्रित होकर चीनी मिल परिसर में पहुंचे और वहां मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये। धरने में किसानों ने चीनी मिल के मुख्य गन्नाधिकारी को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने जल्द तौल शुरू करने का आश्वासन दिया।

सहकारी चीनी मिल अनूपशहर में पिछले कई दिनों से तकनीकी खराबी होने के कारण मिल गन्ने की पेराई सत्र बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण खानपुर के गांव जाड़ौल पैठ वाले मैदान में ईलना-ए के नाम से गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित है। जिस पर पिछले 10 दिनों से गन्ने की तौल बंद है। सोमवार दोपहर किसान नेता इरफान अली के नेतृत्व में दर्जनों किसान एकत्रित होकर तोल सेंटर पर पहुंचे। वहां पहले से ही किसान गन्ने से भरी बुग्गियां व ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर कई दिनों से खड़े हुए हैं। किसानों ने तौल बंद रहने के विरोध में तौल सेंटर पर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद सभी किसान एकत्रित होकर जहांगीराबाद चीनी मिल परिसर में पहुंचे और वहां गन्ना कार्यालय के बाहर मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। किसान नेता इरफान अली ने कहा कि चीनी मिल पिछले 10 दिनों से बंद पड़ी हुई है। चीनी मिल के अधिकारी किसानों के फोन तक नही उठा रहे है। किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा सूख रहा है। प्रतिवर्ष चीनी मिल में तकनीकी खराबी आना आम बात बनी हुई है। मिल प्रबंधन किसानों के साथ शोषण करने से बाज नहीं आ रहा है। धरने की सूचना पर मिल मुख्य गन्नाधिकारी मौके पर पहुंचे तो किसानों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। बाद में गन्नाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मिल में तकनीकी खराबी आने के कारण पेराई सत्र बंद पड़ा हुआ है। शासन का आज शाम तक आदेश आ जायेगा। उसके बाद मिल क्षेत्र के किसानों के गन्ने को अनामिका और साबितगढ़ चीनी मिल को डायवर्ड कर दिया जायेगा। धरने में सोनू धनकड़, नरेश शर्मा, अजय मान, मुकेश कुमार, विनोद मान, अजयपाल सिंह, कल्लन खा, कलवा सिंह, उदयवीर चैधरी, करतार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी