रालोद के बैनर तले किसानों ने भरी हुंकार, चीनी मिल में दिया धरना

जेएनएन बुलंदशहर दि किसान सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि व किसानों का बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने मिल पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:10 PM (IST)
रालोद के बैनर तले किसानों ने भरी हुंकार, चीनी मिल में दिया धरना
रालोद के बैनर तले किसानों ने भरी हुंकार, चीनी मिल में दिया धरना

जेएनएन, बुलंदशहर: दि किसान सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि व किसानों का बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने मिल पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। रालोद नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में किसानों ने सरकार पर क्षेत्र के किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। किसानों ने मुख्यमंत्री से को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रधान प्रबंधक को सौंपा। धरना स्थल पर कई थानों का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

शुक्रवार को क्षेत्र के सैंकड़ों किसान सुनील चरौरा के नेतृत्व में पांच मांगों को लेकर चीनी मिल परिसर में धरना दिया। किसानों ने एक माह के अंदर बकाया गन्ना भुगतान व मिल की क्षमता वृद्धि करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान रालोद नेता सुनील चरौरा ने कहा कि मिल की क्षमता वृद्धि न होने के कारण किसानों की गन्ने की फसल खेतों में लंबे समय तक खड़ी है। इसके कारण अगली फसल की बुवाई में देरी होती है। समय पर गन्ना किसानों को भुगतान न मिलने पर उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है। मिल की मरम्मत ठीक से न होने पर यह मिल अधिकतर निष्क्रिय ही रहती है। जिससे पेराई सत्र शुरू करने में देरी हो जाती है तथा पेराई सत्र में भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मिल का पेराई सत्र समय पर शुरू करने की मांग के साथ ही रालोद नेता ने मिल के यार्ड व गेट पर स्थित टोकन रूम के बाहर भी सीसीटीवी कैमरों की लगवाने की मांग की। रालोद नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में चौधरी चरण सिंह किसान राहत कोष की स्थापना की बात कही थी। जिले में ऐसे किसी राहत कोष की स्थापना नहीं की गई है। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि रालोद ही किसानों की सच्ची हितैषी है। चौधरी चरण सिंह से लेकर जयंत चौधरी तक लगातार किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कोई भी सरकार रालोद के बिना नहीं बन सकेगी। धरना प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व विधायक होशियार सिंह व ठाकुर सुनील सिंह ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर किसानों का समर्थन किया।उधर धरनास्थल पर किसानों की भारी-भीड़ देखकर मौके पर तीन थानों की फोर्स तैनात रही। मिल परिसर में अनूपशहर, जहांगीराबाद, अहार व अनूपशहर थानों की फोर्स मौजूद रहीं। धरना प्रदर्शन में रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष आसिफ गाजी, गप्पी पंडित गहना, पिकी खालौर,अरविद चौधरी, लखमा चौधरी, हरविदर सिंह, इकपाल सिंह, राकेश चौधरी, प्रमोद विद्रोही, तुषार चौधरी, राजू खेड़ी, उम्मेद अली, विशाल चौधरी, प्रमोद शर्मा, डब्बू रूठा, पवन लोधी, विराट लोधी, राजू डूंगरा जाट व भानु प्रताप सिंह आदि ने भी किसानों को भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीचंद शर्मा व संचालन सेवानिवृत्त अध्यापक गजनफर अली सांखनी ने किया।

chat bot
आपका साथी