भक्तों ने सिद्धीदात्री की पूजा कर जिमाई कन्या, खोला व्रत

खुर्जा के श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में भक्तों ने नवरात्रि के नवें दिन माता के सिद्धदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। साथ ही नौ कन्याओं और एक लांगुरा को जिमाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:46 PM (IST)
भक्तों ने सिद्धीदात्री की पूजा कर जिमाई कन्या, खोला व्रत
भक्तों ने सिद्धीदात्री की पूजा कर जिमाई कन्या, खोला व्रत

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा के श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में भक्तों ने नवरात्रि के नवें दिन माता के सिद्धदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। साथ ही नौ कन्याओं और एक लांगुरा को जिमाया गया।

रविवार को कोरोना के चलते श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर के प्रमुख द्वार से भक्तों ने मईया के दर्शन किए। मंदिर कमेटी के आजीवन सचिव डा. मोहन लाल ने बताया कि नवमी और दशमी एक ही दिन मनाई गई है। जिसके क्रमबद्ध नवमी के उपलक्ष्य में नौ देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन करने के बाद भोजन कराया गया। जिसके बाद प्रतिवर्ष की भांति हवन यज्ञ किया गया। जिसमें कमेटी के सदस्य शारीरिक दूरी के साथ मौजूद रहे। वहीं, पहासू में नवमी पूजने वाले भक्तों ने श्रद्धा भाव से कन्याओं को जिमाने के बाद व्रत खोला। मठ मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने मंदिर के बाहर से मईया के दर्शन किए।

chat bot
आपका साथी