श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय कीर्तन का आयोजन

डिबाई नगर में इस बार रामलीला का मंचन न होने से नगर व क्षेत्र के लोग काफी मायूस है। नगर में रामलीला का मंचन काफी सालों से लगातार होता आ रहा है। रामलीला परिसर में स्थित चिमनी से हनुमान के स्वरूप का संजीवनी बूटी लेकर उतरने के सजीव मंचन को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर दराज के गांव के हजारों लोगों का हजूम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:25 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय कीर्तन का आयोजन
श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय कीर्तन का आयोजन

बुलंदशहर, जेएनएन। डिबाई नगर में इस बार रामलीला का मंचन न होने से नगर व क्षेत्र के लोग काफी मायूस है। नगर में रामलीला का मंचन काफी सालों से लगातार होता आ रहा है। रामलीला परिसर में स्थित चिमनी से हनुमान के स्वरूप का संजीवनी बूटी लेकर उतरने के सजीव मंचन को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर दराज के गांव के हजारों लोगों का हजूम लगा रहता है। लेकिन इस बार रामलीला का मंचन न होने से हजारों श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा है। बुधवार शाम को नगर के कुछ श्रद्धालुओं ने रामलीला मैदान के परिसर में बनी स्टेज पर भगवान श्री राम दरबार की प्रतिमा स्थापित कर संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम दरबार के प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद आए श्रद्धालुओं ने संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ऋषि गुरू, हरिओम दुबे, गोपाल दुबे, गोपाल बाबू, मुकेश कुमार, दुर्गेश कुमार, महेश चंद्र, हरिवंश, राजू आदि मौजूद रहे।

पंकज पालीवाल।

chat bot
आपका साथी