महुआ खेड़ा चामुंडा मंदिर पर माता के जगराते में रातभर झूमे भक्त

स्याना में बुगरासी मार्ग स्थित महुआ खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मां भगवती के जागरण में रातभर मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश भगवान की आराधना के साथ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:37 AM (IST)
महुआ खेड़ा चामुंडा मंदिर पर माता के जगराते में रातभर झूमे भक्त
महुआ खेड़ा चामुंडा मंदिर पर माता के जगराते में रातभर झूमे भक्त

बुलंदशहर, जेएनएन। स्याना में बुगरासी मार्ग स्थित महुआ खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मां भगवती के जागरण में रातभर मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश भगवान की आराधना के साथ किया गया। इसके बाद नीशू बांगा जागरण पार्टी के गायक कलाकारों प्यारा सजा का तेरा द्वार महारानी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मां मंशा मेरी लाज रख दे, मेरे नैनों की प्यास बुझा दे मां, अम्बे तू है जगदंबे काली, तू तो सुनती है उसकी पुकार, भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये जैसे भजनों पर भक्त रात भर झूमते रहे। भोर से पूर्व जागरण का समापन माता रानी की आरती उतारकर किया गया। जागरण के दौरान मां दुगर, शिव तांडव, राधा-कृष्ण व हनुमान जी की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। समापन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर कमेटी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी